आरएसएस के भारत तिब्बत मंच ने चीन के खिलाफ शुरु किया अभियान

18 Jun 2020 12:49:12

boycott china_1 &nbs
 
आरएसएस के संगठन भारत तिब्बत मंचने चीनी उत्पादनों का पूर्ण रुप से बहिष्कार करने के लिए अभियान शुरु किया है । न केवल लोगों में जागरुकता पैदा की जाएगी, बल्कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे है । बताया जाता है कि मंच ने केंद्र के समक्ष भी यह मांग उठाई है कि चीन के कब्जे वाली भारतीय भूमि को वापस लेने के लिए भी पूरा दबाव बनाया जाए और उसकी तरफ से हो रहे उत्पात को भी बर्दाश्त न किया जाए । गौरतबल है कि मंच की ओर से पहले से ही कैलाश मानसरोवर सहित तिब्बत की आजादी का संकल्प पहले से ही लिया हुआ है । भारत तिब्बत मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने बताया कि मंच ने चीनी उत्पादनों के बहिष्कार और उनके सैनिकों की ओर से किए जा रहे उत्पात को किसी सूरत में बर्दाश्त न करे के लिए केन्द्र से भी मांग की है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद नेहरु की गलत सोच की वजह से ही भारत को आज तक चीन की दूषित नीतियों का खामियाजा भुगतना पड रहा है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी के फैलने में चीन के हाथ होने की बात जगजाहिर है, ठीक उसी प्रकार से वह तिब्बत को हडपने के साथ ही भारत की कई हजार वर्ग किलोमीटर भूमि पर अवैध कब्जा करके बैठा है और अब भी भारत की भूमि को हडपने की जुगत में लगा रहता है । यही कारण है कि उसके सैनिक अकारण हमारी सीमा में घुसते है और भारतीय सैनिको पर हमला करने तक की हरकतें कर रहे है । उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के जरिये सरकार पर ईस मामले में उचित कार्रवाई की बात करने का ज्ञापन देने के अलावा मंच की तरफ से देशभर में न चीनी उत्पाद न चीनी उत्पात अभियान को आरंभ किया गया है ।
 

boycott china_1 &nbs ( सौजन्य - नवोदय टाइम्स )

सामाजिक समरसता मंचने एलजी से की मांग

 
कोरोना महामारी से लडाई के दौरान सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर संघ से जुडे संगठन सामाजिक सरसता मंचने एलजी अनिल बैजल से मांग की है कि सफाई कर्मचारीयों के साथ दिल्ली सरकार किसी तरह से भेदभाव न करे । मंच की तरफ से संयोजक ओम प्रकाश गिरी ने कहा कि कोरोना से मरने वाले निगम के सफाई कर्मियों के परिजनो को दस दिन के भीतर रोजगार दिया जाए । सफाईकर्मियों के परिजनो का नियमित कोरोना जांच हो, दिवंगत सफाई कर्मियों के परिजनो के लिए कोटा तय हो और उन्हें तत्काल प्रभाव से एक करोड रुपए मुआवजा दिया जाए ।
  
 
( सौजन्य - नवोदय टाइम्स )
Powered By Sangraha 9.0